एंड्राइड एप कैसे बनाते है – Android App
एंड्राइड एप बनाने के लिए सबसे पहले आपके पास एक कंप्यूटर या फ्री लैपटॉप होना चाहिए और आपके कंप्यूटर में इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए क्यों की इस पोस्ट में हम आपको ऑनलाइन Android App बनाना सिखायेंगे जिसमे आपको कोई भी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की जरुरत नहीं है ना ही कोई टेकनिकल स्किल्स की.
1. एप्सगीजर वेबसाइट ओपन करे : सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर के ब्राउज़र में एप्सगीजर डॉटकॉम वेबसाइट को ओपन करे ये वेबसाइट बहोत पोपुलर है और फ्री है और फिर Create Now पे क्लिक करे.
3. अब वेबसाइट का यूआरएल डाले : अपने एंड्राइड एप (Android App) के लिए केटेगरी चुनने के बाद आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट का यूआरएल डालना है और फिर नेक्स्ट पे क्लिक करे और फिर इसके बाद एप्प का नाम डाले और फिर अपने एप्प के बारे में डिस्क्रिप्शन डाले और फिर अपने Android App के लिए आइकॉन dale.
4. क्रिएट पे क्लिक करे : सब डिटेल्स डालने के बाद अब आपको क्रिएट का आप्शन दिखाई देगा तो आपको क्रिएट पे क्लिक करना है
5. अब ईमेल आईडी और अपना नया पासवर्ड डाले : जैसे ही आप क्रिएट पे क्लिक करते है अब आपको अपना ईमेल आईडी डालना है और आप जो पासवर्ड डालना है वो पासवर्ड दाल दीजिये या फिर आप फेसबुक आई डी से भी जोड़ सकते है इसके बाद आपको sign up पे क्लीक करना है इसके बाद आपको अपना ईमेल आईडी वेरीफाई करना है तो उसके लिए आपको एक ईमेल आएगा उस लिंक पे क्लिक कर के वेरीफाई करले इसके बाद आप एंड्राइड एप आप डाउनलोड कर सकते है
सारांस
तो इस तरह आप अपने वेबसाइट , ब्लॉग या फिर बिजिनेस के लिए फ्री में Android App बना सकते है वो भी बिना किसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के , तो ये तरीका सबसे आसान और बेस्ट है बस आपको एप्सगीजर डॉटकॉम वेबसाइट पे जाना है और अपने एंड्राइड एप्प के लिए केटेगरी सेलेक्ट करना है उसके बाद जो जरुरी डिटेल्स है वो आपको डालना है उसके बाद signup पे क्लीक करे फिर आपको अपना ईमेल आईडी वेरीफाई करना है उसके बाद आप अपने एंड्राइड एप को मॉनिटर डाउनलोड और मोनेटाइज कर सकते है .
No comments